सभी परिषदीय स्कूल 12, 13 और 14 जनवरी तक बंद : बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने रविवार को जारी किया आदेश : साथ में देखें आदेश पत्र-
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : भीषण ठंड को देखते हुए प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय 12, 13 और 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने रविवार को यह आदेश जारी किया। उन्होंने मंडलीय बेसिक सहायक शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। वहीं लगातार बढ़ती ठंड के मद्देनजर नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय 12 व 13 जनवरी को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी भवनाथ सिंह ने जनपद के नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी एवं ¨हदी माध्यम के सारे विद्यालयों को भी बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्षों को स्कूल बंदी आदेश का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments