logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी की खाली 11 हजार सीटों पर होगा प्रवेश : 10 जिलों में विकल्प 21 जनवरी से 29 जनवरी शाम छह बजे तक भर सकते -

बीटीसी में दाखिले को आज से भरें विकल्प-

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता : बीटीसी 2013 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आज से 10-10 जिलों का ऑनलाइन विकल्प दे सकेंगे। प्रदेशभर के विभिन्न डायट और निजी कॉलेजों की लगभग 11 हजार बची हुई फ्री और पेड सीटों पर विकल्प लेने के लिए 21 जनवरी से 29 जनवरी की शाम 6 बजे तक वेबसाइट 666. 4स्रुं2्रूी4ि ुं1.ि ¬5.्रल्ल खोली जाएगी।इसके बाद वेबसाइट लॉक हो जाएगी और विकल्प भरना संभव नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद स्तर पर वर्ग व श्रेणीवार रिक्त सीटों की स्थिति वेबसाइट पर उपलब्ध है जो कभी भी घट-बढ़ सकती है। वेबसाइट पर अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची अपलोड है। सूची में नाम होने पर अभ्यर्थी जनपदों का विकल्प भरने के लिए संबंधित गृह जनपद के डायट से विशेष कोड प्राप्त कर लें। डायट से मिले नए विशेष कोड के माध्यम से ही विकल्प भरे जा सकेंगे। पूर्व में उपलब्ध सीटों के समान अभ्यर्थियों से विकल्प लेने पर सीटें खाली रहने से इस बार अधिक संख्या में अभ्यर्थियों से विकल्प भरवाया जा रहा है। जिलों में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष संबंधित वर्ग या श्रेणी में आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

             खबरसाभार :हिन्दुस्तान

बीटीसी की खाली 11 हजार सीटों पर होगा प्रवेश : 10 जिलों में विकल्प 21 जनवरी से 29 जनवरी शाम छह बजे तक भर सकते -

इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अनुसार बीटीसी 2013 में प्रवेश के लिए दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों में 11 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से अधिकतम 10 जिलों में विकल्प 21 जनवरी से 29 जनवरी शाम छह बजे तक भर सकते हैं।

          खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments