शिक्षा अनुदेशकों के रिक्त दस हजार पदों पर वरीयता से चयन की मांग
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में शिक्षा अनुदेशकों के रिक्त दस हजार पदों को वरीयता के आधार पर भरने सहित चार मांगों को लेकर पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक को ज्ञापन दिया। समिति के अध्यक्ष राकेश पटेल के साथ बड़ी संख्या में अनुदेशक राज्य परियोजना कार्यालय पहुंचे और बाद में एक प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांगों को लेकर निदेशक श्रीमती मृदुलता श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को उन्नाव में 16 अनुदेशकों के मामले की जांच कराकर 15 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव से आख्या मांगी है। निदेशक से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में राकेश पटेल के साथ ही रणवीर सिंह, लवलेश तिवारी, सिखा सिंह, राकेश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे। बाद में प्रदेश कमेटी के अन्य सदस्य धम्रेन्द्र शर्मा, शिव शंकर सिंह, रवि कुमार, रमा चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं को निदेशक के समक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 41 हजार शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती के लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी मिली थी, लेकिन 31 हजार शिक्षा अनुदेशकों की ही भर्ती हो पायी। दस हजार पद रिक्त पड़े हैं, इन पदों को भरने की कवायद चल रही है, इसी बीच अनुदेशक कल्याण समिति ने पूर्व के आवेदकों को भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग उठायी है। इसके साथ ही हरदोई में शिक्षा अनुदेशकों के साथ हो रहे शौतेले व्यवहार को लेकर भी प्रतिनिधिमण्डल ने निदेशक से पीड़ा बयां की और कहा कि अनुदेशकों को 80 किलोमीटर दूर तक भेज दिया गया है, अब उनको म्युचुअल स्थानान्तरण की सुविधा मिले, ताकि नजदीकी विद्यालयों में आने का मौका मिल सके।
अनुदेशकों को शिक्षक भर्ती में मिले वरीयता : SSA निदेशक ने दिया आश्वासन-
लखनऊ। जूनियर स्कूलों में पढ़ाने वाले अनुदेशकों ने शिक्षक भर्ती में वरीयता देने की मांग की है। मांग को लेकर अनुदेशकों ने सोमवार को निशातगंज स्थित सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना कार्यालय का घेराव किया। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लवलेश तिवारी ने बताया कि अनुदेशकों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई वार्ता में निदेशक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीयसहारा
0 Comments