इंग्लिश मीडियम प्राइमरी में चलेंगी सीबीएसई की किताबें : शिक्षकों की हाजिरी की जांच भी आईवीआरएस सिस्टम से होगी-
१-अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए हर जिले में दो-दो प्राइमरी स्कूल किया जा रहा चिन्हित
२-शिक्षकों की हाजिरी की जांच आईवीआरएस सिस्टम से होगी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न की किताबें चलेंगी। उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर लगभग सहमति बन गई है। इसी तरह परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) से चेक करने का निर्णय किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद अगले शैक्षिक सत्र से करीब 150 प्राइमरी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की शिक्षा देगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी चाहते हैं कि प्राइमरी स्कूलों में भी बच्चों को इंग्लिश मीडियम की शिक्षा दी जाए। इसके लिए हर जिले में दो-दो ऐसे प्राइमरी स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां पर इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दी जाएगी। शासन स्तर पर बृहस्पतिवार को उच्च स्तर पर हुई बैठक में यह तय किया गया है कि इन प्राइमरी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न की किताबें चलाई जाएं। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक को निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा नए शैक्षिक सत्र से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी आईवीआरएस से चेक करने पर भी सहमति बनी है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments