विधानभवन घेरने की जिद पर अड़े शिक्षकों पर बरसाईं लाठियां : दो दर्जन विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को आईं चोटें, एक का पैर टूटा-
लखनऊ (ब्यूरो)। मांगों को लेकर विधानभवन घेरने की जिद पर अड़े पूरे सूबे से आए विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों पर चारबाग में पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पुलिस की लाठी से करीब दो दर्जन शिक्षकों को चोटें आईं जबकि एक शिक्षक का पैर टूट गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे शिक्षकों को 8 बसों में ठूंसा और पुलिस लाइन पहुंचा दिया। जहां से देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं सचिव मुख्यमंत्री ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को 17-18 दिसंबर तक मांगों पर शासनादेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन नीति लागू करने और पुराना मूल वेतन 17,140 रुपये बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आए पांच सौ से ज्यादा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शुक्रवार सुबह 10 बजे चारबाग में रविंद्रालय के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। सुबह 11 बजे तक यहां जाम की नौबत आ गई। दोपहर 12 बजे शिक्षकों ने रविंद्रालय से विधानभवन तक मार्च करने का प्रयास किया और केकेसी तक आ गए। इस पर पुलिस व पीएसी ने उन्हें रोकने के लिए अपना घेरा मजबूत कर दिया। इस पर शिक्षक पीछे हटे और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटाने का प्रयास किया तो वे हाथापाई और नोकझोंक पर उतर आए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी। शिक्षकों को घसीट कर आठ बसों में ठूंसना शुरू कर दिया। पुलिस ने 260 शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शिक्षकों में से अधिकतर को पुलिस लाइन ला कर बैठाया गया वहीं कुछ को चिनहट ले जाकर छोड़ दिया गया। पुलिस लाइन से देर शाम सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया |
उधर, जूनियर शिक्षक नियुक्त पत्र जारी की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपना धरना जारी रखा और लक्ष्मण मेला मैदान में डटे रहे। इस दौरान उन्होंने बृहस्पतिवार को विधान भवन पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की। वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) का माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर चल रहा धरना 18वें दिन भी जारी रहा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments