logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मेन्यू मुताबिक हॉट एंड कुक्ड फूड नहीं दिया तो कटेगा पैसा : एनजीओ के फर्जीवाड़े पर नकेल कसने की तैयारी-

मेन्यू मुताबिक हॉट एंड कुक्ड फूड नहीं दिया तो कटेगा पैसा : एनजीओ के फर्जीवाड़े पर नकेल कसने की तैयारी-

१-सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बनाए नियम

२-3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को हॉट एंड कुक्ड फूड परोसा जाता है

किस दिन का क्या है मेन्यू दिनव्यंजनमात्रा-

१-सोमवार व शुक्रवारमीठा दलिया 150 ग्राम

२-बुधवार व शनिवारहलुआ 100 ग्राम

३-मंगलवारखिचड़ी 170 ग्राम

४-गुरुवारतहरी 120 ग्राम

किसमें कितनी होगी कटौती-

मेन्यू से भोजन उपलब्ध न कराए जाने पर10 %

मानक से खाद्य सामग्री न इस्तेमाल होने पर50 %

भोजन न उपलब्ध कराने पर दंड 100%प्रति केंद्र

लखनऊ। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बंटने वाले हॉट एंड कुक्ड फूड के गोलमाल पर सरकार सख्त हो गई है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। स्वयं सेवी संस्थाओं (एनजीओ) ने यदि मेन्यू के अनुसार हॉट एंड कुक्ड फूड नहीं परोसा तो अब उनका पैसा काटा जाएगा। यही नहीं किसी भी दिन भोजन गोल किया तो एनजीओ पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक की आयु के बच्चों को हॉट एंड कुक्ड फूड परोसा जाता है। कई जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में यह भोजन एनजीओ बना रहे हैं। लेकिन इनमें से कई स्थानों पर गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई जगह खाना कम दिया जा रहा है तो कई जगह मेन्यू के अनुसार खाना ही नहीं मिल रहा। कई जिलों में कम बच्चों को खाना खिलाकर संख्या अधिक बताई जा रही है। इसे देखते हुए सरकार ने नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।

"सूबे के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को प्रारूप भेजा है। इसके अनुसार पैसा काटा जाएगा। साथ ही एनजीओ द्वारा परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहा गया है।"

- आनंद कुमार सिंह, निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments