logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : नियुक्ति पत्र के लिए किया अर्धनग्न प्रदर्शन-

आवेदक जूनियर शिक्षकों का धरना जारी-

लखनऊ (एसएनबी)। नियुक्ति देने की मांग को लेकर पांच दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे आवेदक जूनियर शिक्षकों ने सोमवार को अर्ध नग्न प्रदर्शन कर रोष जाताया। उत्तर जूनियर शिक्षक (गणित-विज्ञान) नियुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष चन्द्रजीत यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के आदेश पर प्रशासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए 2933 पद का विज्ञापन निकाला थे। 6 माह बाद काउसलिंग भी करा ली गयी लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैया की वजह से नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जल्द कोई कदम न उठाया गया तो वे लोग आक्रामक आन्दोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शीलू सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने काउसलिंग के दौरान मूल प्रमाण पत्र रख लिए जिसकी वहज से वे लोग अन्य भर्ती में भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। धरने में अनुग्रह त्रिपाठी, इन्द्रवीर सिंह, विक्रमादित्य सिंह, पवित्र पाण्डेय, गजराज सिंह, केके यादव, विवेकानन्द आदि उपस्थित थे।

गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती : नियुक्ति पत्र के लिए किया अर्धनग्न प्रदर्शन-

लखनऊ। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक का नियुक्ति पत्र जारी किए जाने को लेकर डटे अभ्यर्थियों ने शीतलहर की परवाह किए बिना सोमवार दोपहर गोमती किनारे लक्ष्मण मेला मैदान पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव ने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग करने पर अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गईं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया। संगठन पदाधिकारी केके यादव ने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन खत्म करेंगे। अब अगर सुनवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल व गोमती में समाधि लेना ही शेष है।

    खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments