आमरण अनशन पर बैठे जूनियर शिक्षकों की हालत बिगड़ी : गणित-विज्ञान के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र को लेकर जारी रखा है अनशन-
लखनऊ (एसएनबी)। नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर शिक्षकों की हालत शुक्रवार को अचानक खराब हो गयी। प्रशासन द्वारा एम्बुलेन्स उपलब्ध न कराने पर साथियों ने हड़तालियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एसोसिएशन के सदस्य विनय पटेल ने बताया कि मांगों को लेकर 12 शिक्षक तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शुक्रवार दोपहर को पांच शिक्षकों (सतपाल सिंह, निर्देष कुमार, मानवीर सिंह, शालिनी यादव, आलोक सिंह) की तबीयत अचानक खराब हो गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि हड़ताली शिक्षकों की तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेन्स उपलब्ध नहीं करायी। भूख हड़ताल पर वैभव यादव, मो. इदरीश, मनवीर सिंह, संजय चौधरी, गजराज यादव,प्रवेश कुमार, विनय पटेल आदि बैठे हुए हैं।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments