logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

इंटर के बाद बीएलएड वाले भी बनेंगे शिक्षक : टीईटी में बैठने का मौका मिलेगा : होगा संशोधन शासन स्तर पर बनी सहमति-

इंटर के बाद बीएलएड वाले भी बनेंगे शिक्षक :  टीईटी में बैठने का मौका मिलेगा : होगा संशोधन शासन स्तर पर बनी सहमति-

लखनऊ : भविष्य में परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में ऐसे अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने के योग्य होंगे जिन्होंने इंटरमीडिएट के बाद चार वर्षीय बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कोर्स उत्तीर्ण किया हो, बशर्ते उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण की हो। बीएलएड कोर्स उत्तीर्ण करने वालों को टीईटी में बैठने का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन किया जाएगा। इस बारे में शासन स्तर पर सहमति बन गई है।

वजह यह है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक के चयन के लिए बीएलएड करने वालों को भी अर्ह माना है। यह भी तय हुआ है कि वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली टीईटी में सर्टिफिकेट इन टीचिंग (सीटी) (नर्सरी) और नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) कोर्स उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके पीछे तर्क है कि एनसीटीई ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के चयन के लिए टीईटी का प्रावधान किया है। टीईटी की अनिवार्यता नर्सरी कक्षाओं के शिक्षकों के लिए लागू नहीं है जबकि सीटी (नर्सरी) और एनटीटी कोर्स नर्सरी कक्षाओं में अध्यापन से संबंधित हैं |

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments