logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती-

जूनियर शिक्षकों ने किया बुद्धि- शुद्धि यज्ञ

लखनऊ। नियुक्ति देने की मांग को लेकर 6 दिन से लक्ष्मण मेला पार्क में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे आवेदक जूनियर शिक्षकों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर प्रशासन की अनदेखी पर रोष जताया। जूनियर शिक्षक (गणितिवज्ञान) नियुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष चन्द्रजीत यादव ने बताया कि धरने के 6 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनकी अब तक कोई सुध नहीं ली है जिसकी वजह से शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि शिक्षक मांगों को लेकर बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठेंगे।


नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ : गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती-

लखनऊ (ब्यूरो)। जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान सरकार से नाराज शिक्षकों ने प्रतिज्ञा ली कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी गोमती किनारे ही डटे रहेंगे। जूनियर शिक्षक गणित व विज्ञान नियुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी वैभव यादव का कहना है कि नियुक्ति पत्र जारी करने में सरकार इतना वक्त क्यों लगा रही है। इस संबंध में कोई जानकारी तक अधिकारी नहीं दे रहे हैं। केके यादव ने कहा कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही अनशन समाप्त करेंगे। अब भी अगर सरकार नहीं जागेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


    > shikshak bharti

     खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments