logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

खंड शिक्षाधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया बदली : बीईओ इसके विरूद्ध कोर्ट जाने की तैयारी में : साथ में आदेश पत्र देखें-

खंड शिक्षाधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया बदली : बीईओ इसके विरूद्ध कोर्ट जाने की तैयारी में : साथ में आदेश पत्र देखें-

जासं, इलाहाबाद : खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। अब निदेशालय स्तर से पहले मंडल में बदलाव होगा। इसके नीचे की व्यवस्था दो अलग-अलग अफसरों के अधीन होगी। बीते अगस्त माह में खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की सूची शिक्षा निदेशालय से जारी हुई थी तो उस पर बवंडर उठा था। उस समय उन अफसरों को इधर से उधर किया गया था, जो लंबे समय से एक ही जगह या फिर जनपद में जमे थे। इस फरमान के बाद ऐसा हंगामा बरपा कि तबादला सूची निरस्त हो गई और अपर निदेशक (बेसिक) व शासन के बीच ठन गई। आखिरकार अपर निदेशक का पिछले दिनों तबादला भी हो गया।

इस हालात में शासन ने खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया ही बदल दी है। पहले सिर्फ निदेशालय स्तर से ही ब्लाक, जनपद एवं मंडल आदि में बदलाव होता था, लेकिन अब सचिव बेसिक शिक्षा हीरा लाल गुप्ता ने शासनादेश जारी किया है जिसमें जनपद भर में तबादला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे। मंडल भर के जनपदों में तबादला मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) करेंगे। साथ ही यदि किसी खंड शिक्षा अधिकारी को एक मंडल से दूसरे मंडल में भेजना होगा तो यह कार्य शिक्षा निदेशालय से होगा। इससे बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ताकत दी गई है और निदेशालय की सीमा खींच दी गई है। कहा जा रहा है कि शासन के इस आदेश से खंड शिक्षा अधिकारी खुश नहीं है। वे इसके विरुद्ध कोर्ट जाने की तैयारी में है, वे नहीं चाहते कि बीएसए उनका तबादला करें।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments