logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

राज्य कमचारियों का तैयार हो रहा डाटा बेस : सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का यूनिक कोड तय होगा-

राज्य कमचारियों का तैयार हो रहा डाटा बेस : सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का यूनिक कोड तय होगा-

लखनऊ। केंद्र सरकार की पहल पर यूपी के सभी कमचारियों व अधिकारियों का समूचा डॉटा बेस तैयार किया रहा है। इसके लिए इन सभी का यूनिक कोड तय होगा।

प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जिन राज्य कमचारियों को जीपीएफ नंबर आवंटित है, उनका जीपीएफ नंबर ही यूनिक कोड होगा। साल 2005 से सरकारी सेवा शुरू करने व नई पेंशन स्कीम के दायरे में आने वाले सरकारी कमचारी व अधिकारियों के लिए परमानेंट रिटायरमेंट एकाउण्ट नंबर ही यूनिक कोड माना जाएगा। नई पेंशन स्कीम धारकों को परमानेंट रिटारमेंट एकाउण्ट नंबर पहले ही दिया जा चुका है। पिछले महीने मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉटा बेस तैयार करने के अभियान की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने को कहा गया। इन दोनों श्रेणी के अधिकारियों व कमचारियों के यूनिक कोड के लिए एक विशेष प्रकार का साफ्टवेयर विकसित किया गया है। इसके अलावा अन्य श्रेणी वाले कमचारी व अधिकारियों के लिए दो अंक का विभागीय कोड तय होगा |

     खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments