logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेरोजगारों को नि:शुल्क पंजीयन की सौगात : प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को होगा फायदा-

बेरोजगारों को नि:शुल्क पंजीयन की सौगात : प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को होगा फायदा-

लखनऊ। यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी के लिए अपना पंजीयन या फिर पंजीयन का नवीनीकरण कराना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको ई-सुविधा केंद्रों पर न तो लाइन लगाई पड़ेगी न ही पंजीयन के एवज में पैसे ही देने पड़ेंगे। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग अब अपने नए वेबपोर्टल के माध्यम से निश्शुल्क पंजीयन की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा से प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को फायदा होगा।

सेवायोजन कार्यालयों में पंजीयन की सुविधा बंद करके ई-सुविधा केंद्रों के माध्यम से पंजीयन कराए जाने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था। लोकवाणी और ई-सुविधा केंद्रों के माध्यम से पंजीयन कराने के एवज में बेरोजगारों को 20 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते हैं। घंटों कतारों में खड़े होने के बाद उनका नंबर आता था। बीते दिनों सेवायोजन विभाग ने अपना नया वेबपोर्टल शुरू किया है। इसके माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों की जानकारी एक ही स्थान पर बेरोजगारों को मिल जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही सीधे ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था भी विभाग के वेबपोर्टल पर की जा रही है। इस सुविधा से बेरोजगारों को ई-सुविधा केंद्र जाने के बजाय अपने ही कंप्यूटर से पंजीयन कर सकेंगे। हालांकि अभी वेबपोर्टल का ट्रायल चल रहा है और विभागीय अधिकारी अभी संशोधन में लगे हैं |

      खबर साभार दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments