अब शिक्षकों से मुखातिब होंगे पीएम मोदी : केन्द्र सरकार ने एक पत्र भेजकर जल्द से जल्द सभी शिक्षकों को देगी जानकारी-
अलीगढ़ (ब्यूरो)। छात्र-छात्राओं के बाद अब शिक्षकों की बारी है। जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी शिक्षकों से मुखातिब होंगे। इसके लिए शिक्षकों की जानकारी जुटाई जा रही है। शिक्षकों की ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रमुखता से मांगे गए हैं। केंद्र सरकार ने एक पत्र भेजकर जल्द से जल्द सभी शिक्षकों की जानकारी भेजने की बात कही है।
बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को संबोधित करने के बाद अब पीएम मोदी शिक्षकों को संबोधित करेंगे। शिक्षकों से सीधा संपर्क किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से आया पत्र तो इसी ओर इशारा कर रहा है। शासन को भेजे पत्र में केंद्र सरकार ने कई बिंदुओं पर शिक्षकों से जुड़ी जानकारी मांगी है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments