प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी से पढ़ाई : बेसिक स्कूलों का नया सत्र पहली अप्रैल से शुरू होगा-
-:यह होगा फायदा:-
१-कान्वेंट में पढ़ने के लिए बच्चे नहीं छोड़ेंगे स्कूल
२-अंग्रेजी में पढ़ाई होने से अन्य स्कूलों को मिलेगी प्रेरणा
३-बदहाल शिक्षा की गुणवत्ता में होगा व्यापक सुधार
४-दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
कानपुर : बेसिक शिक्षा परिषद भी अब परिषदीय स्कूलों में कान्वेंट की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाएगा। यह प्रयोग फिलहाल मंडल के 12 स्कूलों में शुरू होने जा रहा है। अगर योजना परवान चढ़ी तो और भी स्कूल बढ़ाए जा सकते हैं। इन स्कूलों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
मंडल के जिन विद्यालयों का चयन अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए किया गया है, उनके लिए कान्वेंट जैसा माहौल और शिक्षकों की जरूरत को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे शिक्षकों की तलाश शुरू हो गई है जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने में सक्षम हैं। जो खुद भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़कर या फिर अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण होने के साथ ही खुद को अपडेट रखते हों। ऐसे शिक्षकों को इन स्कूलों में तैनात किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों का नया सत्र अप्रैल से शुरू होना है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments