फर्जी निरीक्षण दिखाकर गुमराह नहीं कर सकेंगे बीईओ : मुआयने की जानकारी वेबसाइट पर होगी दर्ज-
• परिषदीय स्कूलों नें अगले साल 'स्कूल चलो अभियान' मार्च में चलाया जायेगा
लखनऊ : सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) स्कूलों का फर्जी निरीक्षण दिखाकर अब उच्चाधिकारियों को गुमराह नहीं कर सकेंगे। उन्हें स्कूलों के मुआयने की जानकारी वेबसाइट पर निरीक्षण की निर्धारित तिथि को ही दर्ज करनी होगी। वेबसाइट पर यह ब्योरा दर्ज होने पर कोई उच्चाधिकारी किसी भी समय उनके निरीक्षण के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है। दूसरी ओर,परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए अगले साल ‘स्कूल चलो अभियान’ मार्च में चलाया जाएगा |
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments