पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर अटेवा का धरना -
लखनऊ (एसएनबी)। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर ऑल टीचर इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे शिक्षको सम्बोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव‘ बन्धु’ ने कहा कि 67 वर्षो में सांसदों के मूल वेतन में 1150 फीसद की बढ़ोतरी हुई और 300 गुना बढाने की सिफारिश की जा रही है। बन्धु ने कहा कि जिस तरह से सांसदों की मूल वेतन में 1150 फीसद की बढ़ोतरी की गयी है और कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन भी छीनी जा रही है। डा. सत्यकेतु व डा. बीडी यादव ने कहा कि युवा शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना समाप्त की जाय व पुरानी पेंशन योजना का लागू की जाए, जिससे वृद्धावस्था के समय वह किसी के मोहताज न हों। उन्होंने कहा कि नयी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं किया गया तो कर्मचारियों व शिक्षकों को आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। धरने पर डा. रमेश चन्द्र त्रिपाठी, मो. आसिफ, डा. राजेश, सुनील यादव, पंकज गुप्त, सत्येन्द्र यादव, सुरेन्द्र पाल व दयाशंकर मौजूद थे।
> pension,strike
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments