शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) की तिथि बढ़ेगी : अभी तक शासन से मंजूरी नहीं-
इलाहाबाद। टीईटी की अभी तक शासन से मंजूरी नहीं मिली है। इससे अब परीक्षा के टलने की संभावनाएं बढ़ गयी है। टीईटी के परीक्षा पहले 29 और 30 जनवरी को तय थी लेकिन शासन से मंजूरी नहीं मिली थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने टीईटी परीक्षा कराने के लिए दूसरी तिथि छह और सात फरवरी को भेजा था लेकिन एक हफ्ता बीत जाने पर भी परीक्षा कार्यक्रम को शासन से मंजूरी नहीं मिली है। इस पर परीक्षा के टलने की संभावना बढ़ गयी है। इस परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments