विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को मिल सकती है पुरानी पेंशन
लखनऊ (एसएनबी)। सूबे के 40 हजार से ज्यादा विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह से र्चचा की गयी। इसमें शिक्षकों की दस सूत्री मांगों को लेकर विचार किया गया। इसमें मुख्य रूप से विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने के प्रस्ताव को परीक्षण के लिए भेजने पर सहमति बनी। इसके साथ ही विषय विशेषज्ञों के समान पुरानी पेंशन का लाभ देने पर विचार हुआ। बैठक में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को भी बुलाया गया था। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का न्यूनतम मूल वेतन एक समान करने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग के परीक्षण को भेजने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके इस श्रेणी के शिक्षकों को पदोन्नति देने के लिए अनुमोदन को सरल बनाने पर विचार किया गया। अंतरजनपदीय तबादला का नये सत्र में नियमावली बनाने पर र्चचा हुई। विद्यालयों के आवंटन में रोस्टर पण्राली को खत्म करने पर सहमति बनी। अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति वरिष्ठता के निर्धारण को लेकर भी बैठक में मामला उठा। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ विभागों के अफसरों ने भी हिस्सा लिया और शिक्षकों के बीमा के लिए प्रति माह 261 रुपये कटौती करने पर सहमति बनी। इस श्रेणी के शिक्षकों को लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में पांच वर्ष की छूट देने पर विचार किया गया। श्री तिवारी ने कहा कि जिन मांगों पर शासन में सहमति बनी है, उन पर शासनादेश जल्द जारी कर दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री सुभाष कनौजिया, कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सरकार ने मानी विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की मांग-
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की दस सूत्री मांगों पर शुक्रवार को सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की वार्ता हुई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के अनुसार प्रमुख सचिव ने उनकी मांगें मान ली हैं और जल्द ही शासनादेश जारी करने का भरोसा दिया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments