सचिव संजय सिन्हा की गाड़ी के आगे लेटे बीटीसी अभ्यर्थी, हंगामा : अभ्यर्थियों का तेवर देख शासन तक बात पहुंचाने का आश्वासन-
इलाहाबाद : दो अनशनकारियों की हालत खराब होने व उपेक्षा से आक्रोशित बीटीसी अभ्यर्थी सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा की गाड़ी के आगे लेट गए। उस समय सचिव अभ्यर्थियों से बचते हुए पीछे के गेट से निकल रहे थे, तभी सबने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया परंतु वे डटे रहे। अभ्यर्थियों का तेवर देख सचिव ने उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों ने राज्यपाल राम नाईक को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है।
परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की आवेदन तिथि में हुए बदलाव के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे दो बीटीसी अभ्यर्थियों की हालत सोमवार को खराब हो गई। अभ्यर्थियों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया। घंटाभर बीतने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ट्राली से ले जाकर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सचिव का घेराव किया। उधर, शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन जारी कर रखा है। विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी व बीटीसी 2011 के कई अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पर गुरुवार से आमरण अनशन कर रहे हैं। बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा बैनर तले अजय कुरील, अनिल शर्मा, सदाशिव शर्मा, मनोज राजपूत, संदीप, राजकरन, तरुण यादव, मनिंदर यादव, मयंक प्रताप सिंह, पंकज शक्ति, समीर पवार, अनिल खेड़ा, विनय, राम किशन, राहुल बम्बोज ने आमरण अनशन शुरू किया है। रविवार को कासगंज के मयंक प्रताप सिंह व सहारनपुर के रामकिशन की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि सोमवार को संदीप व समीर राणा की हालत खराब हो गई।
अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया 13 दिसंबर से दस जनवरी तक चलनी थी लेकिन नई समय सारणी के अनुसार अब 13 दिसंबर से शुरू होकर दस मार्च तक चलेगी। प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने राज्यपाल राम नाईक को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ध्यान सिंह, अजीत मिश्र, सीमा, पूजा, आरती, नीलम, राज दीक्षित, अखिलेश, कीर्ति शामिल रहे।
-----------
• प्रदेशभर से पहुंच रहे अभ्यर्थी-
शिक्षा निदेशालय पर प्रदेशभर के अभ्यर्थियों का जमघट लग रहा है। आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी इलाहाबाद पहुंच रहे हैं। विभागीय उदासीनता के बावजूद उन्होंने हक की लड़ाई जारी रखने का एलान किया है।
-----------
• अलाव जला न डॉक्टर आए-
शिक्षा निदेशालय पर बीटीसी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को चार दिन हो गए। परंतु बेसिक शिक्षा परिषद व प्रशासन अभी भी उसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य निरंतर गिर रहा है, परंतु एक भी चिकित्सक उनके स्वास्थ्य परीक्षण को नहीं पहुंचा। प्रदर्शन स्थल पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं है।
> BTC, Bharti
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments