किसी स्कूल को खुला रखने का निर्देश नहीं-
नई दिल्ली (भाषा)। पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को जवाहर नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में सुशासन दिवस मनाने पर उठे विवाद पर स्थिति स्पष्ट करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि सीबीएसई ने किसी स्कूल को खुला रखने का निर्देश नहीं दिया है और निबंध प्रतियोगित स्वैच्छिक प्रकृति की है। मंत्रालय की विज्ञप्ति में उप सचिव केडी राव ने कहा कि इस विषय पर एक समाचारपत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में इस प्रकार से तथ्यों को पेश किया गया है जिससे लगता है कि स्कूलों को खुला रखने को कहा गया हो लेकिन सीबीएसई ने किसी स्कूल को खुला रखने का निर्देश नहीं दिया है। सभी स्कूल 25 दिसम्बर को क्रि समस पर छुट्टियों के कार्यक्र म का अनुपालन करेंगे और सीबीएसई ने भी ऐसा स्पष्ट किया है। मंत्रालय के स्पष्टीकरण में कहा गया है कि सीबीएसई की ओर से आनलाइन निबंध प्रतियोगिता 24 और 25 दिसम्बर को आयोजित करने का प्रस्तावित निर्देश है जो स्वैच्छिक प्रकृति का है। सीबीएसई ने किसी भी स्कूल को या वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया कि स्कूल खुले रहेंगे।
क्रिसमस डे पर बंद रहेंगे स्कूल : केंद्र सरकार
1-पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा |
2-शिक्षा जगत की और खबरों के लिए www.aajkaprimarykamaster.com पर जाएं |
नई दिल्ली (ब्यूरो)। केंद्र सरकार ने उन मीडिया खबरों का खंडन किया है जिसमें क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) सुशासन दिवस मनाने के लिए सीबीएसई स्कूलों को खोले रखने के निर्देश की बात कही गई थी। सोमवार को राज्यसभा में जब विपक्षी दलों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कथित फैसले को लेकर हंगामा किया तो सरकार को सफाई देनी पड़ी।
सदन के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि क्रिसमस पर स्कूल बंद रहेंगे। जेटली ने कहा कि खबर तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने उन्हें सूचित किया है कि ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के लिए सिर्फ एक ऑनलाइन निंबध प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही गई है।
खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीयसहारा
0 Comments