बेल्जियम के राजदूत ने कराया बच्चों का नेत्र परीक्षण : प्राथमिक विद्यालय मिस्कारी टोला व रायपुर में आठ बच्चों में विटामिन ए की कमी मिली-
सिसवा बाजार। बेल्जियम के राजदूत एन लक्स और उनकी पत्नी राका सिंह ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ प्राथमिक विद्यालय मिस्कारी टोला व रायपुर में बच्चो का नेत्र परीक्षण कराया। यहां आठ बच्चों में विटामिन ए की कमी मिली।
मंगलवार को सुबह दस बजे दोनों बीआरसी सिसवा पहुंचे। वहां खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष शुक्ल के साथ बातचीत के बाद चिकित्सकों व शिक्षा विभाग के लोगों के साथ प्राथमिक विद्यालय मिस्कारी टोला पहुंचे। विद्यालय में उपस्थित 70 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया तो सात बच्चों में विटामिन ए की कमी मिली। प्राथमिक विद्यालय रायपुर में 82 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। एक बच्चे में विटामिन ए की कमी मिली।
पत्रकारों से बातचीत में राका सिंह ने कहा कि मैं अपने एनजीओ के माध्यम से पूर्वजों की नगरी के लिए कुछ करने के लिये आई हूं। इसमें पति ने साथ देकर मनोबल बढ़ाया है। इस कार्य में जिलाधिकारी का विषेश सहयोग मिल रहा है। इससे कार्य में काफी आसानी है।
इस दौरान एसडीएम निचलौल विक्रम सिंह, स्थानीय चिकित्सक डॉ. मनोज दूबे, डॉ. अतुल रंजन, डॉ. आशुतोश पटेल, अरूण सिंह, राजेश कुमार मौजूद रहे।
शौचालय में गंदगी देख चौंके
सिसवां बाजार। प्राथमिक विद्यालय मिस्कारी टोला में बच्चों के नेत्र परीक्षण के दौरान बेल्जियम के राजदूत एन लक्स और उनकी पत्नी राका सिंह ने विद्यालय की सफाई और शौचालय का निरीक्षण किया। वहां गंदगी देख दोनों चौक गए। राका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई अभियान का इन क्षेत्रों में कोई असर नहीं दिखता। जिस विद्यालय का शौचालय इतना गन्दा है। वहां के बच्चों का स्वास्थ्य कैसे ठीक हो सकता है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उच्चाधिकारियों से अवगत कराएंगी। वहीं रायपुर प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई देख कर प्रधानाध्यापक विद्यासागर पांडे की प्रशंसा की।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments