logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

खंड शिक्षाधिकारियों ने मांगा जरूरी स्टाफ : बीईओ ने शिक्षकों के खिलाफ सीधे कारवाई करने की मांग रखी -

खंड शिक्षाधिकारियों ने मांगा जरूरी स्टाफ : बीईओ ने शिक्षकों के खिलाफ सीधे कारवाई करने की मांग रखी -

१-कार्यशाला के समापन पर बीईओ ने मांग रखी की सहयोग के लिए वाहन, तीन लिपिक,एक कम्प्यूटर आपरेटर,एक लेखाकार और एक चपररासी की व्यवस्था हो
२-शिक्षकों के खिलाफ सीधे स्वयं कारवाई करने की मांग कार्यशाला में रखी
३-सर्व शिक्षा अभियान अपर परियोजना
निदेशक ने उनकी समस्याओं पर जल्द ही उच्च स्तर पर वार्ता करने को कहा

लखनऊ(ब्यूरो)। खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों में अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। कार्यालय के साथ ही जरूरत के मुताबिक स्टाफ की व्यवस्था होनी चाहिए।

खंड शिक्षा अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर शनिवार को पहुंचे सर्व शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय ने कहा कि उनकी समस्याओं पर जल्द ही उच्च स्तर पर वार्ता की जाएगी।

यह कार्यशाला इंदिरा नगर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में आयोजित की गई। दूसरे दिन संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए कार्यालय, वाहन, तीन लिपिक, एक कंप्यूटर आपरेटर, एक लेखाकार व एक चपरासी की व्यवस्था करने और वेतन विसंगतियां जल्द दूर करने की मांग की। इसके अलावा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार उन्हें दिया जाए ताकि परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधार सकें।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments