शिक्षा विभाग में घूसखोरी के खिलाफ धरना-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा कार्यालय, शिक्षा भवन के सामने धरना दिया। इसे संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय संयोजक सोहन लाल वर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग में जमकर घूसखोरी हो रही है। इसी वजह से शिक्षकों की मांगें जानबूझकर लंबित रखी जाती हैं। प्रांतीय मंत्री संतोष दोहरे ने कहा कि हमारे मामलों को तुरंत निस्तारित करना चाहिए। शिक्षकों की काफी दिनों से लंबित मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिला अध्यक्ष अंबिका प्रसाद और अमित सिंह ने भी शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरोप लगाया।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments