प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर लाठीचार्ज : नियुक्ति पत्र देेने की मांग -
लखनऊ (एसएनबी)। नियुक्ति देने की मांग को लेकर जूनियर नियुक्ति मोर्चा (2933 गणित-विज्ञान) के बैनर तले सैकड़ों आवेदक शिक्षकों ने चारबाग से पैदल मार्च निकाला। मार्च के विधानसभा के सामने पहुंचते ही पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज के दौरान दो दर्जन से अधिक आवेदक शिक्षक घायल हो गये। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्र जीत यादव ने बताया कि सरकार ने एक साल पहले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए 2933 पद का विज्ञापन निकाला था। उन्होंने बताया कि 6 माह पहले काउसलिंग के दौरान मूल प्रमाण पत्र जमा करा लिए लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दी गयी है। श्री यादव ने बताया कि वे लोग चारबाग से पैदल मार्च निकालकर लक्ष्मण मेला मैदान जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने विधानभवन के सामने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज के दौरान 20 शिक्षक व 7 शिक्षकाएं घायल हो गयीं। हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विजयमल यादव का कहना है कि आवदेक शिक्षक विधानभवन के सामने हंगामा कर रहे थे। चेतावनी के बाद भी न मनने पर उन्हें वहां से खदेड़ा गया। विजयमल यादव का कहना है कि हंगामा कर रहे शिक्षकों में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। प्रदर्शनकारी विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी वे लोग लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना देंगे। पुलिस लाठी चार्ज के दौरान केके यादव, वैभव, शालनी यादव, मिथिलेश यादव, बिटू यादव आदि लोग घायल हुए। चारबाग से पैदल मार्च निकाल जा रहे थे लक्ष्मण मेला मैदान|
शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को दौड़ाकर पीटा : नियुक्ति पत्र जारी न होने हेने पक विधान भवन घेरने पहुंचे थे-
1-नियुक्ति पत्र जारी न होने पर विधान भवन घेरने पहुंचे थे, दो युवतियों समेत 8 घायल
2-पुलिस के मैनेजमेंट व बंदी के कारण ट्रैफिक जाम से निजात
3-पांच गिरफ्तार, ढाई सौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
4-लाठीचार्ज में घायल युवती को अस्पताल ले जाते साथ्ाी और महिला पुलिस।
लखनऊ। शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के कई माह बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न होने से आक्रोशित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को विधानभवन घेरने की कोशिश की। बापू भवन पर उनके पहुंचते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहां से जीपीओ तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई बार पुलिस व अभ्यर्थियों में हाथापाई भी हुई। इस दौरान दो युवतियों समेत आठ अभ्यर्थी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक हजरतगंज से चारबाग तक जाम की स्थिति बनी रही।
लाठीचार्ज में घायल बिट्टू यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे 29 हजार 334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। काउंसलिंग हुए कई माह बीत चुके लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। इससे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी गहरे मानसिक अवसाद में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
इसी से नाराज करीब पांच सौ अभ्यर्थियों ने विधानभवन के सामने धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसके तहत वह लोग बापू भवन के निकट एकत्र हुए थे और नारेबाजी करते हुए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस व पीएसी के जवानों ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें शालिनी यादव, आलोक सिंह, सुलेखा सिंह, दीपक शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, वैभव यादव और विक्रमादित्य सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए सारे कागजात भी छीन लिए।
इसके बाद सभी अभ्यर्थी लक्ष्मण मैदान धरना स्थल पर एकत्र हुए और वहां पर भी प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने अविलंब नियुक्ति पत्र जारी न होने पर जल समाधि लेने की भी घोषणा की है। साथ ही मांगें पूरी न होने तक वहीं डटे रहने की चेतावनी दी है। लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे थे। आखिर देर शाम पुलिस व प्रशासन ने उन्हें लक्ष्मण मेला स्थल से जबरन हटा दिया। अभ्यर्थी सौरभ का कहना है पुलिस के दबाव में हट गए हैं लेकिन अनशन जारी रहेगा।
एसएसपी यशस्वी यादव ने बुधवार को निर्देश दिए थे कि विधानभवन के आसपास किसी भी सूरत में सड़क जाम न होने पाए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार कर रखी थी। जैसे ही अभ्यर्थियों ने बापू भवन चौराहा पार किया, पुलिस ने दो तरफ का ट्रैफिक रोका और लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। कुछ देर के लिए अफरातफरी जरूर हुई लेकिन इसके बाद ट्रैफिक चालू हो गया। हालांकि इससे भी दो घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस कर्मियों ने सभी चौराहों पर स्थिति सामान्य कर दी। इसमें व्यापारियों की बंदी का भी असर रहा। मार्केट व दुकानें बंद होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिली।
खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीय सहारा
0 Comments