एलयू को मिली बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी : शासन ने जारी किया आदेश, लखनऊ विवि के रजिस्ट्रार होंगे नोडल अधिकारी-
लखनऊ। सूबे में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2015 का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा। शासन ने बुधवार को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को नामित करते हुए आदेश जारी कर दिया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवेंद्र पांडेय को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विवि में अलग सेल बनाई जाएगी। जल्द ही विवि प्रशासन इसके लिए कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति करेगा।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय ने बताया कि शासन की ओर से यूनिवर्सिटी को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। शासन की ओर से इसका पत्र एलयू को मिल गया है। पिछले साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को दी गई थी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments