logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल और कॉलेजों को भी सुशासन दिवस मनाने का फरमान : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सर्कुलरों पर विवाद बढ़ा-

स्कूल और कॉलेजों को भी सुशासन दिवस मनाने का फरमान : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सर्कुलरों पर विवाद बढ़ा-

नई दिल्ली (ब्यूरो)। क्रिसमस के दिन स्कूल खोलने के मामले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्कूलों को नहीं बल्कि कॉलेजों को भी क्रिसमस के दिन सुशासन दिवस मनाने के लिए बाकायदा सर्कुलर भेजने की बात सामने आई है।

अखिल भारतीय तकनीकी परिषद यानी एआईसीटीई के तहत आने वाले दस हजार कॉलेजों को मानव संसाधन मंत्रालय को ओर से कहा गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के तौर पर मनाते हुए कई तरह के कार्यक्रम किए जाएं। माकपा सांसद सीताराम येचुरी इस मुद्दे को भी राज्यसभा में उठाएंगे। वहीं स्कूलों को सुशासन दिवस के लिए क्रिसमस के त्योहार के खुले रखने के मामले को लेकर टीएमसी संासद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला सकते हैं। जेटली ने कहा था कि राज्यसभा में क्रिसमस के दिन स्कूल खुला रखने का सर्कुलर जारी नहीं किया है। ब्रायन ने जेटली पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments