logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों में एक ही तारीख पर कराएं परीक्षाएं : कक्षा 5 व 8 की बोर्ड परीक्षाएं नई नीति के तहत कराये जाने का निर्देश : पहली अप्रैल से शुरू होगा सत्र-

नई नीति के तहत होंगी कक्षा पांच व आठ की परीक्षाएं-

• बेसिक शिक्षा राज्य सलाहाकार परिषद की बैठक बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा, कक्षा एक से पढ़ायी जाएगी अंग्रेजी, पहली अप्रैल से शुरू होगा सत्र

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री रामगोबिंद चौधरी ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा पांच व आठवीं की परीक्षा नई नीति से कराने का निर्देश दिया है, ताकि बच्चों के साथ अभिभावकों में भी पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा से प्राथमिक स्कूलों की गौरवशाली परम्परा वापस आ सकती है। श्री चौधरी बेसिक शिक्षा निदेशालय में राज्य सलाहकार परिषद की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में परीक्षा एक ही तारीख व एक ही दिन निर्धारित की जाए, अगर किसी स्कूल में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा नहीं हो पाती है तो दोबारा तिथि निर्धारित कर परीक्षा करायी जाए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी अब कक्षा एक से अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी और कान्वेंट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों का सत्र पहली अप्रैल से शुरू होगा। नामांकन व पढ़ाई दोनों प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर होगा। श्री चौधरी ने कहा कि अध्यापकों की ट्रेनिंग व्यवस्थित तरीके से करायी जाए। अधिकारी, कर्मचारी और अध्यापक सभी पूरी लगन के साथ काम करें तो बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की पुरानी परम्परा को लौटाया जा सकता है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि परिषद के खराब विद्यालयों की फरफाम्रेन्स में सुधार के लिए निरीक्षण बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह शिक्षकों के साथ है, वह हड़ताल पर न जाये और अनावश्यक रूप से कोर्ट-कचहरी में जाने से बचे। श्री सिंह ने बताया कि दो वर्ष में 18 हजार अध्यापकों की नियुक्ति हो चुकी है और 15 हजार पदों पर बीटीसी अध्यापकों की भर्ती मार्च तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने छात्रों की संख्या के आधार पर विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिये। राज्यमंत्री वसीम अहमद ने कहा कि गुणवत्ता की जांच मण्डलवार कमेटी बनाकर की जाए, ताकि शिक्षा की प्रगति को जांचा जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि विद्यालयों में कमियां मिलीं तो खण्ड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, निदेशक बेसिक शिक्षा के साथ सलाहकार परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।

         खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

 परिषदीय स्कूलों में एक ही तारीख पर कराएं परीक्षाएं : कक्षा 5 व 8 की परीक्षाएं नई नीति के तहत कराये जाने का निर्देश-

लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं एक ही तारीख पर कराने और कक्षा 5 व 8 की परीक्षाएं नई नीति के तहत कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई व नामांकन होंगे। इन स्कूलों में इस बार अंग्रेजी भी पढ़ाई जाएगी।

चौधरी शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में राज्य सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ राज्य मंत्री, योगेश प्रताप सिंह व वसीम अहमद भी थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में परीक्षा कार्यक्रम एक ही तारीख को निर्धारित किया जाए। अपरिहार्य कारणवश अगर कहीं परीक्षा नहीं हो पाती है तो वहां दोबारा निर्धारित तिथि के अनुसार कराई जाए। इस बार निजी स्कूलों की तरह अप्रैल से नामांकन और पढ़ाई होगी। उन्होंने अध्यापकों की ट्रेनिंग की व्यवस्था व्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए।

       खबर साभार : अमरउजाला


Post a Comment

0 Comments