logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूलों के पारिवारिक पेंशनरों को न्यूनतम 3500 रुपये पारिवारिक पेंशन : प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी दिलाने की तैयारी-

परिषदीय स्कूलों के पारिवारिक पेंशनरों को न्यूनतम 3500 रुपये पारिवारिक पेंशन : प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी दिलाने की तैयारी-

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के वे पारिवारिक पेंशनर जो हर महीने 3500 रुपये से कम पेंशन पा रहे हैं, उन्हें न्यूनतम 3500 रुपये मासिक पेंशन दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हैं। प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने पर परिषदीय स्कूलों के हजारों पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में कम से कम 1000 रुपये का इजाफा हो सकेगा। छठा वेतनमान लागू होने के बाद सरकार ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पेंशन पुनरीक्षण के बारे में 16 सितंबर 2009 को शासनादेश जारी किये थे। इस शासनादेश में प्रावधान तो किया गया कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें न्यूनतम 3500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी लेकिन पारिवारिक पेंशनरों के बारे में शासनादेश खामोश रहा।

शासनादेश की इस विसंगति के कारण परिषदीय स्कूलों के पारिवारिक पेंशनर जिन्हें 3500 रुपये से कम मासिक पेंशन मिल रही है, वे न्यूनतम पेंशन पाने से वंचित हैं। इनमें जुलाई 2001 में परिषदीय स्कूलों से पंचम वेतनमान लागू होने से पहले मृत या सेवानिवृत्त शिक्षकों के पारिवारिक पेंशनरों की संख्या ज्यादा है। वहीं राज्य सरकार के कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को हर महीने न्यूनतम 3500 रुपये पारिवारिक पेंशन देने का प्रावधान है। इस मामले को उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद ने शासन के सामने उठाते हुए विसंगति को दूर करने की मांग की थी।

    खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments