गणित व विज्ञान शिक्षक भर्ती में एक और काउंसलिंग जल्द : करीब 3200 पद हैं खाली, परिषद ने भेजा प्रस्ताव-
लखनऊ। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग होगी। अभी करीब 3200 पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही इस संबंध शासनादेश जारी करने की तैयारी है। वहीं, राज्य सरकार जल्द ही हाईकोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने की तैयारी में है, ताकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा सके।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए अब तक पांच चरणों की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। इसके बाद भी करीब 3200 पद खाली हैं। इसलिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद चाहते हैं कि एक और काउंसलिंग करा ली जाए जिससे सभी पद भर जाएं और जैसे ही हाईकोर्ट से अनुमति मिले नियुक्ति पत्र देते हुए कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाए। शासन को इस संबंध में प्रस्ताव मिल चुका है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments