logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

230 प्राथमिक विद्यालय बनेंगे 'आदर्श' : आज बेसिक शिक्षा निदेशालय को सौंपी जायेगी लिस्ट-

230 प्राथमिक विद्यालय बनेंगे 'आदर्श' : आज बेसिक शिक्षा निदेशालय को सौंपी जायेगी लिस्ट-

इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में बेपटरी हुई पठन-पाठन व्यवस्था को सुधारने के लिए हर ब्लाक में विद्यालयों का चयन कर उनको आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लाक समन्वयकों ने दो-दो विद्यालयों को चुना है। इसके अलावा हर ब्लाक से दो-दो विद्यालय आदर्श बनाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने 230 विद्यालयों की सूची शासन को भेज दी है।

पिछले दिनों सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों की खराब दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से विद्यालयों को गोद लेकर उसकी स्थिति सुधारकर आदर्श बनाने का निर्देश दिया था। इसको लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक ने पत्र भी जारी किया, जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने आनन-फानन में विद्यालयों का चयन करके कार्रवाई शुरू कर दी।

--------

पठन-पाठन सुधारने पर जोर

अधिकारी जिन विद्यालयों को गोद लेगें वहां की पठन-पाठन व्यवस्था सुधारने पर जोर रहेगा। साथ ही बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारी वहां की हर स्थिति पर स्वयं नजर रखकर उचित कार्रवाई करेंगे।

----

ऐसे आदर्श बनेंगे विद्यालय

-विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक होगी।

-शिक्षक बिना किसी ठोस कारण के अनुपस्थित नहीं रह पाएंगे।

-बच्चों को किताब, कापी और यूनीफार्म उपलब्ध कराया जाएगा।

-बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो रही है या नहीं अधिकारी पड़ताल करेंगे।

-मिडडे मील की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।

-विद्यालय में ब्लैक बोर्ड, चाक के साथ बच्चों के बैठने के लिए टाट व बेंच की व्यवस्था होगी।

      खबर साभार : दैनिकजागरण/हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments