यूपीटीईटी-2014 की परीक्षा 12 व 13 फरवरी को : शासनादेश जारी-
इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपीटीईटी- 2014 की परीक्षा 12 व 13 फरवरी को होगी। इसका शासनादेश जारी हो गया है। एनआईसी से आवेदन पत्र लिये जाने की तिथि की घोषणा एक या दो दिनों में हो जायेगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन ने परीक्षा कराने को मंजूरी दे दी है। एनआईसी से आनलाइन आवेदन लिये जाने की तिथि तय होते ही आवेदन पत्र लेने शुरू हो जायेंगे।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments