बीटीसी-2011 के प्रशिक्षुओं का अनशन जारी : पुरानी आवेदन तिथि लागू किये जाने की मांग की-
लखनऊ। बीटीसी संघर्ष मोर्चा 2011 के बैनर तले गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षु अभ्यर्थी डटे रहे। इसका नेतृत्व वेद प्रकाश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अभ्यर्थी मांगों को लेकर छह दिन तक बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद कार्यालय के सामने अनशन किया लेकिन अधिकारियों ने आवेदन तिथि में संशोधन करने में असमर्थता जताई थी। बीटीसी 2011 अभ्यर्थी का प्राथमिक विद्यालयों में आवेदन करने की तिथि शासन ने 13 दिसंबर तय की थी लेकिन सचिव बेसिक शिक्षा ने आवेदन तिथि बढ़ाकर 13 दिसंबर से 10 मार्च, 2015 कर दी है। जो बीटीसी प्रशिक्षुओं को आजीवन बेरोजगार करने पर मजबूर कर रही है। अनशन के माध्यम से उन्होंने पुरानी आवेदन तिथि को लागू किए जाने की मांग की।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments