नया विज्ञापन निरस्त कर पुराने से हो भर्ती : बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों ने सुभाष चौराहे पर फूंका भर्ती विज्ञापन -
" नये शासनादेश तक जारी रहेगा आंदोलन अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन को आमरण अनशन में किया तब्दील |"
इलाहाबाद एसएनबी)। बीटीसी-2011 के बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शनिवार को शिक्षा निदेशालय से जुलूस निकाला। यह लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे तक गये। इस दौरान प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा मंत्री से मांग किया कि बीटीसी-2011 कके 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जो कार्यक्रम आज घोषित किया गया है उसको निरस्त करके पहले घोषित किये गये भर्ती कार्यक्रम से अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाये। इस दौरान अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए जारी विज्ञापन की प्रतियां भी फूंकी और कहा कि मांगों के माने जाने तक शिक्षा निदेशालय में उनका आंदोलन जारी रहेगा। अभ्यर्थी प्रदेश सरकार विरोधी नारे भी जमकर लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि भर्ती पुराने घोषित कार्यक्रम से जब तक शुरू नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। तीन दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार से आमरण अनशन में तब्दील हो गया है। यह अभ्यर्थी फिर से शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठ गये है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया है वह बीटीसी- 2011 के पास अभ्यर्थियों के लिए है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया का समय इतना अधिक बढ़ा दिया गया है कि इसके पूरा होने तक बीटीसी- 2012 के करीब 22 हजार अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट घोषित हो जायेगा। इससे बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों को परेशानी हो जायेगी। बीटीसी-2011 के अभ्यर्थियों का भर्ती को लेकर तीसरे दिन भी अनवरत आंदोलन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर चल रहा है। अभ्यर्थियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन गुरूवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को दिया था जिसे उन्होंने शासन को भेज दिया है। अभ्यर्थ्ीा आंदोलन को व्यापक बनाने की रणनीति तय कर रहे है। उनका कहना है कि अगर रविवार की शाम तक शासन भर्ती प्रक्रिया में संशोधन नहीं करता है तो सोमवार से लखनऊ के विधान सभा और बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर आंदोलन शुरू होगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनको परेशान करने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के अफसरों को क्या मिल रहा है जबकि हजारों छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए परेशान है। पुरानी स्कीम से भर्ती की मांग को लेक र सिविल लाइंस में धरना- प्रदर्शन करते बीटीसी-2011 के अभ्यर्थी ।
नये शासनादेश तक जारी रहेगा आंदोलन अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन को आमरण अनशन में किया तब्दील |
> agitation,btc-2011
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा
0 Comments