बीपीएड डिग्रीधारक दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे : 2004 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया -
१-2004 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया था
२-अभी तक शारीरिक शिक्षकों का कोई भी पद सृजित नहीं
३-सरकार के आश्वासन के बाद भी प्रदेश के लाखों बीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगार घूम रहे
लखनऊ। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक अनशन पर बैठे रहे। इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने किया। उन्होंने बताया कि सपा सरकार ने 2004 में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया था लेकिन अभी तक शारीरिक शिक्षकों का कोई भी पद सृजित नहीं किया गया। सरकार के आश्वासन के बाद भी प्रदेश के लाखों बीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगार घूम रहे हैं। वे रोजी रोटी को मोहताज हैं। अनशन पर प्रवीण मौर्या, पंकज सैनी, शिवम शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, अनिल, बृजेश पटेल, बलराम पाल, आशीष कुमार, गणेश सहित कई अन्य बैठे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments