logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

उर्दू की वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा जूनियर हाई स्कूल स्तर की परीक्षा 20 जनवरी को और हाई स्कूल की परीक्षा 21 जनवरी को : सचिव पीएनपी : साथ में आदेश पत्र देखें-

उर्दू की वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा जूनियर हाई स्कूल स्तर की परीक्षा 20 जनवरी को और हाई स्कूल की परीक्षा 21 जनवरी को : सचिव पीएनपी : साथ में आदेश पत्र देखें-

इलाहाबाद (एसएनबी)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए जूनियर हाईस्कूल और हाईस्कूल स्तर की वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा वर्ष 2014-15 के लिए आवेदन पत्र लिये जा रहे है। इन दोनों परीक्षाओं में वे सभी शासकीय / राज्य कर्मचारी / निगम / स्थानीय निकाय कर्मचारी सम्मिलित हो सकते है जो उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी की अर्हता अलग-अलग होगी। हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में वही अधिकारी या कर्मचारी शामिल हो सकते है जो हाईस्कूल परीक्षा अथवा समकक्ष या कोई उच्चतर परीक्षा उर्दू विषय में उत्तीर्ण न हो। जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में वही अधिकारी या कर्मचारी शामिल हो सकते है जो जूनियर हाईस्कूल अथवा समकक्ष अथवा उच्चतर परीक्षा उर्दू विषय से न पास हो। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में वे कर्मचारी नहीं सम्मिलति हो सकेंगे जो हाईस्कूल और जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू की प्रवीणता पहले पास कर चुका हो। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की यात्रा भत्ता नियमानुसार उनके विभाग / कार्यालय से देय होगा। हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता में प्रथम आने पर 1400 रुपये, द्वितीय आने पर एक हजार और तीसरे स्थान पर 800 रुपये पुरस्कार मिलेगा। इसी प्रकार से जूनियर हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम आने पर 600 रुपये, दूसरे पर 400 रुपये और तीसरे स्थान पर 200 रुपये पुरस्कार और दक्षता प्रमाण पत्र भी मिलेगा। सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि यह परीक्षा डायट इलाहाबाद, जीआईसी निशातगंज लखनऊ, डायट आगरा और जीआईसी मुरादाबाद में होगी। जूनियर हाईस्कूल स्तर की परीक्षा 20 जनवरी को, हाईस्कूल स्तर की परीक्षा 21 और 22 जनवरी को होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित डायट या अभ्यर्थी सादे कागज पर भी लिखकर आवेदन कर सकते है। संबंधित डायट से ही अनुक्रमांक भी मिलेगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ दो लिफाफे अपने स्वयं के पते का लगाये। उन्होंने डायट के प्राचायरे को सुझाव दिया है कि वह लोग आने वाले आवेदन पत्रों को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से तुरन्त अग्रसारित भी करा दें ।

> Urdu ,proficiency ,test

      खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

1 Comments

  1. Please sir,
    I want to search syllabus and sample question paper of Urdu Vaikalpik Praveenta Pariksha

    Please help me

    ReplyDelete