logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन : आवेदन मनचाहे जिलें में शुल्क जमा होगा एक जिले में-

15000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन : आवेदन मनचाहे जिलें में शुल्क जमा होगा एक जिले में-

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन पत्र 24 दिसंबर से भरे जा सकेंगे। शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कल शासनादेश जारी कर दिया है।

शासनादेश के मुताबिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन 13 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन शुल्क जमा करने के लिए ई-चालान प्रिंट करने की आखिरी तारीख छह फरवरी तय की गई है। ई-चालान फार्म के जरिये आवेदन शुल्क 10 फरवरी तक जमा किया जा सकेगा। चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की आखिरी तारीख पांच मार्च निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र में गलती सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को छह से 10 मार्च तक मौका दिया जाएगा। जिले में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग और उनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन अंतिम तिथि के 10 दिन बाद शुरू होगा।

गौरतलब है कि शिक्षक की इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर बीटीसी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी राजधानी में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया को औपचारिक तौर पर शुरू करने का फैसला किया। बीटीसी-2012 के चौथे सेमेस्टर का परिणाम जनवरी अंत तक आने की संभावना है। ऐसे में बीटीसी-2012 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

• एक ही जिले में जमा होगा शुल्क-

15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी मनचाहे जिलों में आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें किसी एक जिले में ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अन्य जिलों के लिए अलग से आवेदन शुल्क करने की जरूरत नहीं होगी। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र जमा करने का प्रमाण काउंसिलिंग के समय देना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 200 रुपये होगा।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments