लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 15,000 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 13 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा। जबकि ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से शुरू होंगे। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन शुल्क जमा करने के लिए ई-चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। ई-चालान द्वारा अवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी होगी। जबकि 5 मार्च तक चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करना होगा। अभ्यर्थी 6 मार्च से 10 मार्च तक आवेदन पत्र में की र्गई त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं।
• एक ही जनपद के लिए जमा करना होगा आवेदन शुल्क -
अभ्यर्थियों को किसी एक जनपद के लिए दिया गया आवेदन शुल्क (सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500 रुपए तथा एससी-एसटी के लिए 200 रुपए) अन्य जनपदों में भी मान्य होगा। अन्य जिलों में आवेदन के लिए उन्हें अलग से आवेदन शुल्क की जरूरत नहीं होगी। आवेदन शुल्क जमा किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments