कड़ाके की ठंड के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल 28 तक बंद : परिषदीय विद्यालयों में 25 दिसम्बर से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है-
• खबर के साथ आदेश पत्र देखें |
लखनऊ। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कक्षा १२ तक के सभी स्कूलों को २८ दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। बंदी का यह निर्देश सभी परिषदीय, सरकारी, मान्यताप्राप्त अशासकीय सहायताप्राप्त व निजी स्कूलों पर लागू होगा। यूपी बोर्ड के साथ आइसीएसई व सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल भी बंद रहेंगे। ङ्क्षहदी के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को भी इस निर्देश का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वैसे परिषदीय स्कूल अब १० जनवरी तक बंद रहेंगे क्योंकि २५ दिसंबर से १० जनवरी तक उनमें शीतकालीन अवकाश होता है। शासन ने सभी जिलाधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने को कहा है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments