मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने दिया धरना
लखनऊ (एसएनबी)। बकाया वेतन का भुगतान कराने की मांग को लेकर इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इण्डिया के बैनर तले दो दर्जन मदरसा शिक्षकों ने बुधवार को विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने मदरसा शिक्षकों से 28 जनवरी 2014 को वादा किया था कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों को दो हजार व तीन हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा, लेकिन 6 माह बाद भी प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति काफी रोष है। धरने पर बैठे मदरसा शिक्षकों ने तीन साल से बकाया वेतन का भुगतान कराने तथा 23 वर्षो से कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने की मांग की |
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा व हिन्दुस्तान
0 Comments