रिसोर्स व इटिनरेण्ट शिक्षकों को नियमित किया जाए : सर्व शिक्षा अभियान के तहत चलता है समेकित शिक्षा-
• उप्र विशेष शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में मांग सम्मेलन को सम्बोधित करते अभिमन्यु प्रसाद तिवारी
लखनऊ (एसएनबी)। सर्वशिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा में कार्यरत विकलांग बच्चों को शिक्षित करने वाले विशेष शिक्षकों को पूर्ण रूप से नियमित सभी शासकीय लाभ दिए जाएंगे। यह आश्वासन रविववार को कैसरबाग स्थित नारी नाट्य कला केन्द्र में आयोजित उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रिसोर्स व इटिनरेण्ट टीर्चस के विनियमितीकरण, वेतन बैण्ड व ग्रेड वेतन संबंधी समस्याओं को सुना तथा अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिस पर मंत्रमुग्ध होकर मुख्य अतिथि ने बच्चों को गले लगाया तथा ग्यारह सौ रपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ल ने मांग करते हुए कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत समस्त रिसोर्स व इटिनरेन्ट अध्यापकों को पूर्ण रूप से नियमित शिक्षक बनाकर पूर्ण वेतनमान सहित समस्त शासकीय लाभ प्रदान किए जाएं। साथ ही जब तक नियमितीकरण की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पा रही है, तब तक रिजवी समिति की वेतन संस्तुतियों के आधार पर पारित शासनादेश के अनुसार समस्त इटिनरेन्ट व रिसोर्स (विशेष शिक्षकों) को वेतन बैण्ड/ग्रेड वेतन तत्काल प्रभाव से दिया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी, सुशील कुमार पाण्डेय, संजय शुक्ल, सचिव जयवीर सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, रमेश चन्द्र, मनोज सहित बड़ी संख्या में विशेष शिक्षक एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। उप्र विशेष शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में मांग सम्मेलन को सम्बोधित करते अभिमन्यु प्रसाद तिवारी |
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments