कम छात्र नामांकन पर बीइओ पर गिरेगी गाज : शासन ने जारी किया निर्देश : बीएसए महराजगंज-
महराजगंज : प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता व नामांकन उपस्थित को लेकर शासन गंभीर है। शिक्षा मंत्री ने पत्र जारी कर निर्देश दिया कि विद्यालयों में कम छात्र नामांकन रहा, तो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गाज गिरना तय है।
जिले में करीब बाइस सौ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। लेकिन छात्र अधिकांश विद्यालयों में छात्र संख्या काफी कम होने से शासन तक चिंतित है। जिससे इसमें सुधार के लिए शासन ने सख्त कदम उठाए हैं और बीइओ की जिम्मेदारी तय किया है। मंत्री ने निर्देश दिया कि बीइओ अपने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने के लिए ठोस पहल करें। शिक्षकों की उपस्थित नियमित हो और वे विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाएं। इसकी मानीटिंरग होनी चाहिए। अच्छे शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाय।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने कहा कि शासन का निर्देश प्राप्त हुआ है, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थित पर जोर के लिए विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।
खबर साभार : नई दुनिया
0 Comments