logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होंगे कस्तूरबा विद्यालय : मुख्य सचिव आलोक रंजन-

मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होंगे कस्तूरबा विद्यालय : मुख्य सचिव आलोक रंजन-

लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को माडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने यहां अध्ययनरत छात्राओं को इण्टर तक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यकतानुसार हास्टल की व्यवस्था यथाशीघ्र कराने को कहा।

मुख्य सचिव बृहस्पतिवार को उप्र पर्यटन भवन के आडिटोरियम में यूनिसेफ के सहयोग से स्टडी हाल एजूकेशन फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कामिक आर्ट एग्जीबिशन एण्ड धर्मा परफाम्रेस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार कृत सकंल्पित है। मुख्य सचिव ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने फोटोग्राफी, पेटिंग आदि अपने हाथों से बनाकर ग्रामीण समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सामाजिक सोंच के संकेत दिये है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि स्टडी हाल फाउण्डेशन एजुकेशन द्वारा बच्चों को जागरूक कर उन्हें सामाजिक सीख दी जा रही है जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बाल विवाह आदि के विरुद्ध सचेत कर आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देना सकारात्मक कदम है। महिलाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराकर समाज में सामाजिक बदलाव एवं क्रांित लायी जा सकती है। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को पेश किया। मुख्य सचिव ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग , फोटोग्राफी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित |

         खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments