logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

गांवों के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा सकता है भत्ता : शिक्षकों के डेढ़ हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द-

‘‘गांवों के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को दिया जा सकता है भत्ता ’’ !

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज
कहा कि वह ग्रामीण इलाकों के
प्राथमिक स्कूलों में तैनात
शिक्षकों को भत्ता देने के बारे में
विचार कर रही है।
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री राम
गोविन्द चौधरी ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं
कि शिक्षक शहरी इलाकों के आसपास
तैनाती के लिए जुगाड करते हैं
क्योंकि उन्हें आवास और अन्य
सुविधाआें के लिए अधिक भत्ते मिलते हैं।
हमने प्रावधान को खत्म करने
की कोशिश की और इस संबंध में बैठकें
कीं लेकिन कुछ ना हो सका। अब
ग्रामीण स्कूलों में तैनात
शिक्षकों को कुछ भत्ता देने के बारे में
हम विचार कर रहे हैं।’’
चौधरी राज्य विधानसभा में
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य
विमला सिंह सोलंकी के सवाल
का जवाब दे रहे थे। उन्होंने
कहा कि यदि सदन में मौजूद
सभी राजनीतिक दलों के सदस्य
संरक्षण और समर्थन दें तो वह राजकीय
प्राथमिक विद्यालयों को पब्लिक
स्कूलों के बराबर के स्तर का बना सकते
हैं।
मंत्री ने कहा कि प्राथमिक
विद्यालयों में शिक्षण का स्तर
सुधारने के लिए सरकार ने हर जिले में
कक्षा 6 से 8 के लिए ‘माडल स्कूल’
खोलने का फैसला किया है,
जहां अंग्रेजी का शिक्षण होगा।
पहली कक्षा से
ही अंग्रेजी को अनिवार्य
किया गया है।

   खबर साभार : अमरउजाला व दैनिकजागरण व हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments