logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सहारनपुर में मिड-डे-मील में मिला मरा चूहा : एनजीओ संचालक ने कहा मिड-डे-मील सौंप देने के बाद मेरी जिम्मेदारी नहीं-

सहारनपुर में मिड-डे-मील में मिला मरा चूहा : एनजीओ संचालक ने कहा मिड-डे-मील सौंप देने के बाद मेरी जिम्मेदारी नहीं-

लखनऊ। सरकार भले ही मिड डे मील योजना को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करे, लेकिन लापरवाही हर हफ्ते हो रही रही है। कभी मरी छिपकली मिलती है तो कभी मेढक। सहारनपुर में आज मिड-डे मील में मरा चूहा मिला है।

सहारनपुर के परिषदीय विद्यालय, नुमाइश में बच्चों को परोसे जाने वाले खाने से मरा चूहा निकलने के बाद, सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर पिंड छुड़ाने में लगे हैं। इस मामले में बीएसए ने पूरे मामले में भोजन आपूर्ति करने वाले एनजीओ को जिम्मेदार मानते हुए उससे काम छीन लिया है।

नुमाइश में नगर संसाधन केंद्र के परिसर में चलने वाले गोपाल नगर प्राथमिक विद्यालय-1 व नुमाइश कैंप प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 में मिड-डे मील आपूर्ति का जिम्मा सघन विकास समिति नामक एनजीओ के पास है। आज प्रात: करीब 9.30 बजे एनजीओ के कर्मचारी दलिया लेकर पहुंचे थे। बच्चों को परोसने से पहले इसे स्टाफ को चखने के लिए दिया तो उसमें मरा चूहा निकला।

अध्यापिका निशा नरवरिया ने नगर शिक्षा अधिकारी व एनजीओ को इसकी सूचना दी। एनजीओ के कर्मचारियों ने स्कूल पहुंचकर दलिये से चूहा निकाल फेंकने को छीनाझपटी की तो स्कूल स्टाफ ने दलिये के बर्तन को कक्ष में रखकर ताला लगा दिया। बीएसए विनय कुमार ने एनजीओ कर्मी को फटकार लगाते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाकर नमूने भरवाए। बीएसए ने बताया एनजीओ की लापरवाही है। जांच बीईओ प्रदीप कुमार को सौंपी गई है और तब तक एनजीओ से कामकाज छीन लिया गया है। वहीं एनजीओ संचालक रणजीत सिंह का कहना है कि स्कूल को मिड-डे मील सौंपने के बाद हमारी जिम्मेदारी नहीं है। चूहा स्कूल में ही दलिये के बर्तन में गिरा है।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments