logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएसए ने शिक्षिकाओं को बताया चरित्रहीन : शिक्षिकाओं ने बीएसए पर कार्रवाई की मांग की-

बीएसए ने शिक्षिकाओं को बताया चरित्रहीन : शिक्षिकाओं ने बीएसए पर कार्रवाई की मांग की-

लखनऊ। कस्तूरबा विद्यालयों का चार्ज छिनने से भन्नाए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा स्कूलों की शिक्षिकाओं को ही चरित्रहीन बता दिया। शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में अशोभनीय भाषा के लिए उनपर कार्रवाई की मांग की है।

बेसिक शिक्षा कार्यालय में बुधवार को यू-डायस प्रपत्र के प्रशिक्षण में बीएसए योगराज ¨सह ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की बैठक में कहा कि यहां बैठी कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ने महिला आयोग में मेरे खिलाफ चरित्रहीन होने की शिकायत की है, जबकि कस्तूरबा विद्यालय की सभी वार्डेन स्वयं चरित्रहीन हैं।

बेसिक शिक्षा कार्यालय में ही कस्तूरबा विद्यालयों की व्यवस्था के संबंध में बैठक कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट महमूद आलम अंसारी से शिक्षिकाओं इसकी शिकायत की। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि वार्डेन ने मौखिक रूप से शिकायत की है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है चार्ज हटने से बीएसए को नाराजगी हो रही हो।

बैठक के पश्चात डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कस्तूरबा विद्यालय कमालगंज की वार्डेन आराधना शुक्ला, राजेपुर की वार्डेन संतोष पाठक, कायमगंज की वार्डेन अनुराधा मिश्रा व शमसाबाद की वार्डेन भावना गंगवार ने बीएसए पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि योगराज ¨सह का कहना है कि उन्होंने किसी के चरित्र के बारे में दोषारोपण नहीं किया। कस्तूरबा व अन्य विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास किये जाने से परेशान शिक्षकों ने पेशबंदी में शिकायत की होगी। जिलाधिकारी एनकेएस चौहान के बताया कि शिकायत की जांच मुख्य विकास अधिकारी से कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

      खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments