logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शासन जारी करेगा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-

शासन जारी करेगा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-

मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में आवेदकों को नियुक्ति के लिए फिलहाल प्रतीक्षा करनी होगी। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का ब्योरा वर्गवार अब तक कई जनपदों से शासन को न मिल पाने के चलते प्रक्रिया में फिलहाल देरी हो रही है। कई जनपदों में पद खाली रह जाने के चलते चौथे दौर की काउंसिलिंग का रास्ता साफ हो रहा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को जल्द निपटाने के लिए अब शासन ने तेजी दिखाई है। तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद पूरे प्रदेश में भरे हुए पदों की जानकारी जुटाने के लिए शनिवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी डायट प्राचार्यो को तलब कर निदेशक बेसिक शिक्षा के यहां बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रदेश के लगभग आधे से ज्यादा जनपदों के प्राचार्यो ने अपने यहां भरे पदों की जानकारी शासन को दी थी। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि जनपद में भरे हुए पदों की सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी है। शासन ने सभी श्रेणियों में से 1-1 पद विशेष आरक्षण के लिए सुरक्षित रखने बात कही है। जनपद में खाली पड़े पदों के लिए शासन द्वारा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी करने के बाद आवेदकों को बुलाया जाएगा।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments