logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो : समायोजित शिक्षक संघ की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा-

शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो : समायोजित शिक्षक संघ की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा

१-विभाग द्वारा सत्यापन में हो रही हीलाहवाली पर जताया रोष
२-खबर के साथ सचिव महोदय द्वारा दिया गया आदेश पत्र भी देखें

महराजगंज। शिक्षामित्र से समायोजित शिक्षकों की बैठक रविवार को बीएसए कार्यालय परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्नू निषाद ने किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र पद से जितने समायोजित शिक्षकों का सत्यापन शिक्षा विभाग की ओर से हो चुका है। उनके वेतन के भुगतान में किसी प्रकार की हीला हवाली करना प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा मंत्री के आदेशों की अवहेलना है। राज्य सरकार समायोजित शिक्षकों का वेतन समय से भुगतान करें। ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम किशन साहनी ने कहा कि शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापक का नवंबर माह का वेतन अन्य शिक्षकों की तरह उनके खाते में बेसिक शिक्षा विभाग अविलंब भेजने का कार्य करें। संगठन के सूर्यभान उपाध्याय ने कहा कि विभाग के कुछ कर्मचारी यह कहकर टाल रहे हैं कि अभी तक सत्यापन नहीं आया है।

ऐसे लोगों के खिलाफ संगठन मोर्चा खोलेगा। इस दौरान राकेश मणि त्रिपाठी, अरविंद यादव, संजय गुप्ता, अविनाश चौधरी, महेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, शेषमणि, विनोद कन्नौजिया आदि रहे।

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments