logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश : एससीईआरटी के आंकड़े के मुताबिक 78 फिसदी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के पात्र-

प्रशिक्षु शिक्षक के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश : एससीईआरटी के आंकड़े के मुताबिक 78 फिसदी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के पात्र

• खबर के साथ आदेश पत्र भी देखें-

१-एससीईआरटी के आंकड़े के मुताबिक 78 फिसदी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के पात
२-रिक्त पदों पर चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द
३-प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराकर नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश डायट प्राचार्यों को दिए गए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में डायट प्राचार्यों को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन संबंधित बोर्ड से विशेष वाहक को भेजकर कराए जाएंगे जिससे इसमें देरी न लगे। तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद एससीईआरटी को मिले आंकड़े के मुताबिक अब तक करीब 78 फीसदी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए पात्र पाया गया है। रिक्त पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग कराई जानी है। एससीईआरटी चाहता है कि अब तक की काउंसलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

    खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments