logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 शिक्षक भर्ती के तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद : एससीईआरटी को सभी जिलों से मिला ब्यौरा-

72825 शिक्षक भर्ती के तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद : एससीईआरटी को सभी जिलों से मिला ब्यौरा-

१-प्रशिक्षु शिक्षकों के 22 % पद खाली

२-कई जिलों में काउंसलिंग कराने वालों पर फैसला शीघ्र

३-खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द

४-बीटीसी का नया सत्र शुरू करने की तैयारी

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था। पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है। इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।

इन जिलों की हुई बैठक -

एटा, कासगंज, उन्नाव, संतरविदास नगर, रायबरेली,, देवरिया, संतकबीर नगर, ललितपुर, बांदा, महोबा, संभल, रामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, कौशांबी, पीलीभीत, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, बदायूं, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, महराजगंज, आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, कुशीनगर, बहराइच, गोंडा, सीतापुर व लखीमपुर खीरी।

बीटीसी का नया सत्र शुरू करने की तैयारी

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) बीटीसी 2014 का नया सत्र शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए नए साल से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इसके अलावा वर्ष 2013 की खाली करीब 7000 सीटों के लिए जल्द ही मेरिट जारी करते हुए इन्हें भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बीटीसी के नए सत्र में इस बार दाखिले की नई प्रक्रिया लागू होगी। डायटों में दाखिले का काम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के पास होगा और निजी कॉलेज स्वयं मेरिट जारी करते हुए दाखिले करेंगे।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments